गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कोठियालसैण स्थित क्राइस्ट अकादमी का वार्षिकोत्सव गुरूवार को रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों को पुरस्कार विवरण के साथ संपन्न हो गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजिनियरिंग कालेज के निदेश डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति और अन्य प्रदेशों की संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को ऐसे कार्यक्रमों में अपनी भागेदारी निभानी चाहिए ताकि उसके अंदर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिल सके। इस मौके पर छात्रों ने गढ़वाली, कूमायूनी, नेपाली लोक गीतों के साथ ही नाटक की प्रस्तुति भी दी। जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा। इस मौके पर प्रद्युमन सिंह झिंक्वाण, फादर सिरेक, विद्यालय के प्रबंधक फादर जीजो मौन के मनि, प्रधानाचार्या सिस्टर एन्सिटा मौजूद रहे। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने गत वर्ष की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।