Home » Blog » उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 613 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 613 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

by badhtauttarakhand

हरिद्वार: उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग सेवा के तहत सामान्य शाखा और महिला शाखा परीक्षा-2024 के अंतर्गत रिक्त 613 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए विस्तृत विज्ञापन कल जारी किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन 18 अक्टबूर से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर तय की गई हैै। 19 नवंबर से 28 नवंबर तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइड psc.uk.gov.in पर प्रसारित विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/ निर्देशों का नती-भीति अवलोकन करना सुनिश्चित कर लें।