ऋषिकेश : पशुलोक बैराज में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया बरामद। SDRF टीम द्वारा ऋषिकेश में पूर्व में डूबे व्यक्तियों की तलाश में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 10 अप्रैल 2023 को सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को पशुलोक बैराज चैनल में एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए बैराज के चैनल में फंसे शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त व्यक्ति की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह, निवासी- सरिता विहार- के0 जसोला, नई दिल्ली के रूप में हुई जो विगत 07 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ निम बीच पर नदी में नहाते हुए गंगा की तेज लहरों की चपेट में आने से डूब गया था।
SDRF टीम
- हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश
- का0 कपिल कुमार
- का0 प्रकाश मेहता
- का0 सतीश पांडे
- का0 अजय बोरा