Home » Blog » नगर पंचायत थराली के अध्यक्ष पद को सामान्य किये जाने पर दर्ज की आपत्ति

नगर पंचायत थराली के अध्यक्ष पद को सामान्य किये जाने पर दर्ज की आपत्ति

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को अनारक्षित किये जाने पर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में आपत्ति दर्ज करते हुए गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन निदेशक शहरी विकास विभाग को भेज कर इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षति किये जाने की मांग की है।

शहरी विकास विभाग को भेजे गये ज्ञापन में नगर पंचायत क्षेत्र के प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, जय शंकर, भुवन चंद्र का कहना है कि थराली नगर पंचायत क्षेत्र में ओबीसी मतदाता बाहुल्य है ऐसे में इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा न करते हुए सीट को सामान्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी ओर से अपनी आपत्ति दर्ज की गई है ताकि इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सके।